किसी समस्या हेतु हेल्पलाइन नं0 7905159081 एवं 8565050125 पर सम्पर्ककर सकते हैं- प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा





प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा विषम सेमेस्टर/विशेष बैकपेपर परीक्षा 22 मार्च, से 02 अप्रैल, 2022 के मध्य संचालित की जा रही है

परीक्षा में 1,89,473 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं, इसके लिए 259 परीक्षा केन्द्र निर्धारित

किसी समस्या हेतु हेल्पलाइन नं0 7905159081 एवं 8565050125 पर सम्पर्क
कर सकते हैं
- प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा

लखनऊरू 22 मार्चए 2022

प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तरप्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर/विशेष बैकपेपर, दिसम्बर-2021 की परीक्षा 22 मार्च, 2022 से 02 अप्रैल, 2022 के मध्य संचालित की जा रही है। इस परीक्षा में परिषद से सम्बद्ध 497 संस्थाओं के कुल 1,89,473 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। प्रदेश के 259 परीक्षा केन्द्रों में 129 राजकीय, 18 राजकीय सहायता प्राप्त एवं 112 निजी क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र निर्धारित हैं।
प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा श्री अमृत अभिजात ने यह जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के शुचिता पूर्ण संचालन हेतु प्रत्येक राजकीय/अनुदानित क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र अधीक्षक की नियुक्ति एवं प्रत्येक निजी क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र अधीक्षक के साथ-साथ राजकीय/अनुदानित क्षेत्र की संस्थाओं में कार्यरत् अधिकारी की स्थायी पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्ति की गयी है।
उन्हांेने बताया कि परीक्षा के नकल विहीन, निर्विघ्न संचालन हेतु जोनवार एवं मण्डलवार उड़ाका दल समूहों, पर्यवेक्षकों एवं विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। साथ ही परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु समस्त परीक्षा केन्द्रों को निर्देश निर्गत किये गये हैं। परीक्षा के सकुशल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु संबंधित जनपद के जिलाधिकारी द्वारा जनपद में स्थित प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है। यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर नकल/सामूहिक नकल की शिकायत प्राप्त होती है एवं इसकी पुष्टि होती है तो ऐसे में संबंधित परीक्षा केन्द्र की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी तथा संबंधित के विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
प्रमुख सचिव ने बताया कि परिषद द्वारा अभी तक इस परीक्षा हेतु प्रश्न पत्रों को डिजीटल माध्यम से संप्रेषण किया जा रहा है। लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु 26 राजकीय/अनुदानित संस्थाओं को मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किया गया है। परीक्षा उपरांत निर्धारित मूल्यांकन केन्द्रों पर दिनांक 17 अप्रैल, 2022 से 25 मई, 2022 के मध्य मूल्यांकन कार्य संपन्न कराया जायेगा तथा परीक्षाफल यू-राईजपोर्टल के माध्यम से दिनांक 30 मई, .2022 को घोषित किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा के शुचितापूर्ण संचालन हेतु परिषद स्तर पर कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। किसी समस्या हेतु दो हेल्पलाइन नं0 7905159081 एवं 8565050125 पर सम्पर्क कर समस्या का निस्तारण किया जा सकता है।
सम्पर्क सूत्ररू धर्मवीर खरे
रूबी संतध् 04रू00 च्ड
फोन नम्बर क्पतमबज: 0522 2239023 ई0पी0बी0एक्स0: 0522 2239132 33 34 35 एक्सटेंशन: 223 224 225
फैक्स नं0: 0522 2237230 0522 2239586 ई-मेल:नचेववबीदं/हउंपसण्बवउ
वेबसाइट :ूूूण्पदवितउंजपवदण्नचण्हवअण्पद
पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0

अपर मुख्य सचिव नगर विकास ने इकाना स्टेडियम में सफाई
व्यवस्था का लिया जायजा

शपथ ग्रहण समारोह के लिए 80 शौचालयों की हो रही है व्यवस्था

स्टेडियम को 10 ब्लॉकों में बांट कर हो रही है सफाई

एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम तथा कालीदास मार्ग तक चल रहा है सफाई, लाइटिंग व वर्टिकल गार्डन का कार्य तेज

लखनऊ: 22 मार्च, 2022
25 मार्च को इकाना स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मद्देनज़र प्रमुख स्थानों पर साफ-सफाई, साज-सज्जा एवं लाइटिंग का कार्य नगर निगम प्रशासन द्वारा तेजी से किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ0 रजनीश दुबे ने इकाना स्टेडियम में आज इन तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेडियम में बनाए जा रहे वीआईपी व सामान्य शौचालयों का निरीक्षण किया और इस सिलसिले में सेक्टर वार अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को यह जिम्मेदारी सौंपी कि वह 24 मार्च की शाम तक स्टेडियम को चाकचौबंद करने का काम हर हाल में पूरा कर लेंगे।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि स्टेडियम में 80 शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है जिनमें से 16 वीआईपी शौचालय हैं। इसके अलावा 27 मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है। वीआईपी शौचालय के प्रभारी नगर निगम के जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव व सामान्य शौचालयों के प्रभारी स्थानीय निकाय निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ0 अरविंद कुमार राव बनाए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेडियम को 10 ब्लॉकों में बांटा जाए। हर ब्लॉक के लिए एक जोनल अधिकारी बनाया जाए जो यह सुनिश्चित करें कि स्टेडियम के सभी स्टैंड व स्टेडियम के मैदान में बिछाई गईं 27,000 कुर्सियों के आसपास सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य सही तरीके से हो। स्टेडियम परिसर में जल संस्थान पानी के टैंकर्स की व्यवस्था करेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम तक एवं स्टेडियम से कालीदास मार्ग एवं राजभवन के पूरे रास्ते की साफ-सफाई और साज-सज्जा में कोई कमी न छोड़ी जाए। इकाना स्टेडियम के सामने आने वाले अर्जुनगंज व अहमामऊ के अंडर पास के कॉर्नर पर 105 वर्टिकल गार्डन बनाए जा रहे हैं, इस पर अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि इनकी संख्या बढ़ाकर 150 कर दी जाए। इसी तरह कालीदास मार्ग चौराहा, विक्रमादित्य मार्ग, वीआईपी गेस्ट हाउस के बाहर अर्जुनगंज ढाल, अहमामऊ व एयरपोर्ट के प्रवेश रास्ते पर 3,000 गमले लगाए जा रहे हैं, जिनकी संख्या बढ़ाकर 5,000 करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव ने नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग को एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम तक रास्ते व चौराहों पर पेड़-पौधों व बिजली के पोलों पर रंगीन झालरें व एलईडी स्ट्रिप लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में लगे श्रमिकों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि नगर निगम का कैटिल कैचिंग विभाग छुट्टा मवेशियों को पकड़ने का कार्य भी कर रहा है। इसके साथ ही एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम तक सभी दीवारों को साफ किया जा रहा है। पूरे रास्ते पानी के छिड़काव की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने नगर आयुक्त को ये निर्देश दिए कि उनके अधिकारी व इकाना स्टेडियम प्रशासन के कर्मियों के समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाया जाए।


Post a Comment

0 Comments