15 दिसम्बर, 2021 से प्रारम्भ हो रहे 2021-22 के चतुर्थ सत्र


15 दिसम्बर, 2021 से प्रारम्भ हो रहे 2021-22 के चतुर्थ सत्र
लखनऊ-14 दिसम्बर, 2021

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष, श्री हृदय नारायण दीक्षित ने  बुधवार दिनांक-15 दिसम्बर, 2021 से प्रारम्भ हो रहे 2021-22 के चतुर्थ सत्र के द्वितीय अनुपूरक अनुदानों की मांगों एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 का आय-व्ययक (अन्तरिम) तथा उसके एक भाग के लिए लेखानुदान को सदन में प्रस्तुत किये जाने पर विचार-विमर्श हुआ।
श्री अध्यक्ष ने बताया कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 15 दिसम्बर के कार्यक्रम पर विचार-विमर्श हुआ। दिनांक 15 दिसम्बर को विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष, श्री सुखदेव राजभर एवं सी0डी0एस0 बिपिन रावत एवं उनके सहयोगियों की असामायिक निधन के निदेश लिये जायेंगे। दिनांक-16 दिसम्बर को 11ः00 बजे द्वितीय अनुपूरक मांगों एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक (अन्तरिम) तथा उसके एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जायेगा। बजट प्रस्तुतीकरण के उपरांत प्रश्न लिये जायेंगे। उसके उपरांत सदन के एजेण्डा के अनुसार सामान्य कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इसी दिन 04ः30 बजे विधान सभा के सभी सदस्यों का फोटो गु्रप का आयोजन होगा। दिनांक 17 दिसम्बर को सदन में द्वितीय अनुपूरक मांगों पर चर्चा एवं पारण किया जायेगा।
बैठक में उपाध्यक्ष, श्री नितिन अग्रवाल, विधान सभा उत्तर प्रदेश एवं संसदीय कार्य मंत्री, श्री सुरेश कुमार खन्ना, नेता विरोधी दल, श्री रामगोविन्द चौधरी, बहुजन समाज पार्टी के नेता, उमाशंकर सिंह और अपना दल एस के नेता, श्री नील रतन पटेल के स्थान पर हरिराम ने बैठक में भाग लिया। कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता, श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’ अपरिहार्य कारणों से सम्मिलित नहीं हो पायी। बैठक में श्री स्वामी प्रसाद मौर्या, मंत्री, श्री रमापति शास्त्री, मंत्री, श्रीमती गुलाब देवी, राज्यमंत्री, श्री फतेह बहादुर सिंह, सदस्य विधान सभा ने भाग लिया।
उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव, श्री प्रदीप कुमार दुबे एवं प्रमुख सचिव संसदीय कार्य, श्री जे॰पी॰ सिंह व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments