पशु स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु 89.33 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत


पशु स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु 89.33 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

लखनऊः दिनांकः 14 दिसम्बर, 2021



            उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पशुचिकित्सा सेवाएं तथा पशु स्वास्थ्य के सुदृढ़ीकरण के लिए पशु स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार (जिला योजना) के तहत 89.33 लाख रुपये (रु0 नवासी लाख तैंतीस हजार मात्र) की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की है। यह धनराशि जनपद औरैया, मऊ, गाजीपुर, मिर्जापुर, अमेठी, अलीगढ़, भदोही तथा हरदोई के लिए स्वीकृत की गई है।
इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि संबंधित जनपदों के मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा स्वीकृत धनराशि का आहरण/व्यय अनुमोदित कार्ययोजना एवं मदों में योजना हेतु निर्धारित गाइडलाइन्स का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ही किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments