उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् द्वारा संस्कृत साहित्य विषय को लेकर सिविल सेवा की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जायेगी


उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् द्वारा संस्कृत साहित्य विषय को लेकर सिविल सेवा की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जायेगी
आवेदन हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर 2021 है
इच्छुक अभ्यर्थी उ0प्र0 संस्कृत संस्थान की वेब साइट ूूूण्नचेंदेातपजेंदेजींदंउण्वतह अथवा ीजजचरूध्ध्नचेेबपअपसण्पद पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं
लखनऊः दिनांकः 14 दिसम्बर, 2021



उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् द्वारा संघ/राज्य सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2020-21 उत्तीर्ण करने वाले और मुख्य परीक्षा में संस्कृत साहित्य विषय लेकर तैयारी करने के इच्छुक विद्यार्थियों को 10 माह का संस्कृत साहित्य और सामान्य अध्ययन की निःशुल्क कोचिंग, पाठ्य अध्ययन सामग्री के साथ छात्रवृत्ति भी प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम में पंजीकरण की तिथि 13 दिसम्बर, 2021 से प्रारम्भ है तथा अन्तिम तिथि 25 दिसम्बर, 2021 है। ये विद्यार्थी 26 से 30 दिसम्बर, 2021 के बीच संस्थान के प्रशिक्षण केन्द्र लखनऊ में आकर प्रवेश ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी उ0प्र0 संस्कृत संस्थान की वेब साइट ूूूण्नचेंदेातपजेंदेजींदंउण्वतह अथवा ीजजचरूध्ध्नचेेबपअपसण्पद पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9936469208 अथवा 6390006920 पर संपर्क किया जा सकता है। आवेदन सिविल सेवा हेतु बनाये गये एपलिकेशन के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 संस्कृत संस्थानम् के निदेशक श्री पवन कुमार ने बताया कि सिविल सेवा निःशुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम, तृतीय सत्र 2021-22 में सीधे प्रवेश प्रारम्भ है। उन्होंने बताया कि आवेदक के लिए स्नातक एवं समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण (यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय), अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए (सभी वर्ग के अभ्यर्थी) अनिवार्य शर्त के रूप में मुख्य परीक्षा में संस्कृत साहित्य विषय तथा विशेष शर्त के रूप में ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने यूपीएससी अथवा यूपीपीसीएस 2020-21 उत्तीर्ण की हो, निर्धारित है। अभ्यर्थियों को प्रवेश 30 दिसम्बर, 2021 तक दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि विद्यार्थियों की संख्या 15 से अधिक हुई तो ऐसे विद्यार्थियों को वरीयता दी जायेगी, जिन्होंने पूर्व में सिविल सेवा परीक्षा का साक्षात्कार दिया हो।

Post a Comment

0 Comments